आज ओलंपिक खेलों की बैडमिंटन प्रतियोगिता मे भारत की तरफ से पी वी सिंधु और स्पेन की वर्ल्ड नंबर वन कैरोलिना के साथ कड़ा मुकाबला चल रहा है | पी वी सिंधु ने पहला सेट 19 – 21 से जीता और दूसरे सेट मे पी वी सिंधु 21 – 12 से हारी और तीसरे गेम में भी मारिन ने बढ़त बनाई हुए है पर सिंधु कुछ रक्षात्मक खेलती नजर आ रहीं है और अब 19 – 21 से हारी | पी वी सिंधु अब सिल्वर मैडल लेने वाली पहली महिला बन गए है | इस जीत से काफी भारतीयों को काफी हिमत मिलेगी |